[t4b-ticker]

बीकानेर- प्रशासन ने दी दबिश तो मामला कुछ और मिला, महिला ने कहा शिकायतकर्ता लडक़ा कर रहा है परेशान

खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। बाल विवाह की सूचना पर प्रशासन ने दबिश दी तो मामला कुछ और ही मिला। मामला संभाग के श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर से जुड़ा है। जहां पर टीम को सूचना मिली की बाल विवाह हो रहा है। मौके पर जब टीम पहुंची तो घर पर मौजूद महिला ने कहा कि उसकी बेटी तो ननिहाल गयी हुई है और शिकायतकर्ता लडक़ा उसकी लडक़ी को परेशान कर रहा है। जिसके बाद बाल कल्याण समिति की टीम मौके पर पहुंची ओर मौका मुआयना कर लौट गयी।

Join Whatsapp