
बीकानेर से खबर- रात को दुकान में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार







खुलासा न्यूज, बीकानेर। रात्रि के समय में दुकान में घुसकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस टीम ने की है। पुलिस ने ईश्वर प्रसाद के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए बजरंगलाल व राजेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों ने पूछताछ कर रही है। बता दे कि 16 जुलाई को प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि बीती रात में अपने भाई के साथ दुकान बंद रहे थें। इसी दौरान आरोपी कार में सवार होकर आए ओर आते ही आरोपियों ने प्राथी व उसके भाई पर हमला कर दिया और दुकान के गले से 12 हजार रूपए लेकर चले गए। आरोपी जाते-जाते बाहर खड़ी बोलेरो के शीशे भी तोड़ गए।


