
बीकानेर / बलात्कार कर अश्लील न वीडियो के बल पर महिला को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को जयपुर से किया गिरफ़्तार






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बलात्कार कर अश्लील न वीडियो के बल पर महिला को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को जयपुर से गिरफ़्तार किया गया है । यह कार्यवाही गंगाशहर थाने के सब इंस्पेक्टर राकेश स्वामी ने की है । मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी युवक को जयपुर से गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने युवक पर एक दिन का पुलिस रिमांड प्रदान किया है।
यह है पूरा मामला
पिछले दिनो एक महिला ने यूपी हाल जयपुर निवासी 31 वर्षीय मनोज पांडे उर्फ मनोज कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे नशीली दवा मिली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया था। इस दौरान उसने नग्न वीडियो भी बना लिया। अब वह उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। आरोप है कि इस काम में दो महिलाओं व दो युवकों ने भी सहयोग किया। इन महिलाओं से पीड़िता की पहले से जान पहचान थी।


