
बीकानेर से खबर- इंजीनियर के साथ मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। भारतमाला सडक़ परियोजना में काम करने वाली राजश्यामा कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को महाजन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा जा चुका है। पुलिस के अनुसार भारतमाला सडक़ परियोजना में राजश्यामा कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर हर्ष पुत्र हरिओम त्यागी ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि रात्री में 3 बजे विकास, रमेश कुमार, रोहिताश व अन्य ने उसके प्लाट में स्थित कमरे का दरवाजा तोडक़र अंदर घुसे और उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई अनुप सिंह को सौंपी। अनुसंधान में विकास, रोहिताश व रमेश कुमार के विरुद्ध जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर श्रीगंगानगर जिले के राजियासर पुलिस थाना क्षेत्र निवासी विकास पुत्र रतिराम उर्फ रतगर गुंसाई व रमेश कुमार पुत्र रतिराम उर्फ रतगर को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। बुधवार को तीसरे आरोपी महाजन के लालेरा निवासी रोहिताश पुत्र हरिराम को गिरफ्तार किया।


