बीकानेर : आरोपियों ने महिला को दी धमकी, कहा- ‘तेरे से जो हो वो कर लेनाÓ

बीकानेर : आरोपियों ने महिला को दी धमकी, कहा- ‘तेरे से जो हो वो कर लेनाÓ

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। धोखाधड़ी से जमीन कब्जा कर पैसे नही देने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में बज्जू थाने में प्रार्थिया जीवणी पत्नी भैराराम सांसी निवासी बज्जू तेजपुरा उम्र 60 ने पोकरराम पुत्र निम्बाराम,मदनलाल पुत्र निम्बाराम,निम्बाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना मार्च माह की हैं। प्रार्थिया ने बताया कि घरेलु आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उसने अपना पुश्तैनी भूखण्ड आरोपियों को 5 लाख में बेचने की बात हुई। जिस पर आरोपियों ने प्रार्थिया को एक लाख रूपए दे दिए और बाकी के चार लाख रूपए दो-तीन माह में देने की सहमति बनी। 2-3 माह बाद प्रार्थिया ने आरोपियाों से पैसे मांगे तो आरोपियों ने पैसे देने से मना कर दिया और कहा कि तेरे से जो हो कर लेना। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने इस दौरान उसकी पुश्तैनी जमीन पर कमरा बना लिया हैं। प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच बजरंगलाल को सौंपी हैं।

Join Whatsapp 26