Gold Silver

बीकानेर से खबर- बरसिंहसर स्कूल में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कई वारदातों से उठ सकता है पर्दा

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ देशनोक। स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को देशनोक थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । बीते माह की 9 जून को देशनोक थानांतर्गत बरसिंहसर की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आरोपी 23 वर्षीय धर्मेन्द्र गोदारा पुत्र रामदयाल जाट ने स्कूल के कमरे का ताला तोडक़र पोषाहार कक्ष से एक सिलेण्डर चोरी कर लिया तथा सीसीटीवी कैमरों आदि को तोड़ दिया । जिसकी रिपोर्ट देशनोक थाने में स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती आशा शर्मा ने दर्ज करवाई । पुलिस ने इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की । शुक्रवार को देशनोक थाने के हेडकांस्टेबल गंगाविशन ने कार्यवाही करते हुए
चोरी के आरोपी धर्मेन्द्र गोदारा को दबोच लिया । आरोपी बरसिंगसर के धोरा बास का निवासी है । पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । वंही आरोपी से पुलिस की गहन पूछताछ जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि इससे और कई वारदातों से पर्दा उठ सकता है ।

Join Whatsapp 26