
बीकानेर : सरकारी स्कूल के पास चले थाप-मुक्के, 6 नामजद, जांच में जुटी पुलिस





– बज्जू थाना क्षेत्र की घटना
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सरकारी स्कूल के पास युवक को थाप-मुक्कों से मारपीट की गई। यह घटना बज्जू थाना क्षेत्र में स्थित भूरासर गांव की है। इस मामले को लेकर पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
परिवादी भैरूसिंह पुत्र हडवंतसिंह उम्र 23 साल निवासी भूरासर ने दी रिपोर्ट में बताया कि आज दुपहर को गणपतसिंह पुत्र रणछोड़सिंह, गुलवंतसिंह पुत्र पाबूसिंह, अभयसिंह पुत्र महासिंह, महावीरसिंह, गंगासिंह निवासी सियाणा व गेनसिंह पुत्र गंगासिंह ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की। साथ ही यह आरोप लगाया कि उक्त आरोपियों ने उसके हाथ में पहनी घड़ी, चांदी की चैन व जेब में रखे 1500 रूपए भी छीनकर ले गए। इस मामले को लेकर पुलिस ने उक्त नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच हैडकांस्टेबल राकेश कुमार को सौंपी गई है।


