
बीकानेर थैलेसिमिया सोसायटी द्वारा कल आयोजित किया जाएगा रक्तदान शिविर





खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर थैलेसिमिया सोसाइटी के द्वारा पी.बी.एम. अस्पताल के थैलेसिमिया वार्ड में शनिवार को ब्लड बैंक में होने वाले रक्तदान शिविर के आयोजन के लिये डॉ जी.एस. तंवर की अध्यक्षता मे मीटिंग का आयेजन किया गया एवं मेडिकल बोर्ड के सदस्य डॉ अनिल लाहोटी, डॉ पंकज टांटिया, डॉ कुलदीप सिंह बिटू एवं डॉ आयूषि श्रीवास्तव के द्वारा सभी थैलेसिमिया परिजनों को रक्तदान के लिये प्रेरित किया तथा साथ ही साथ रक्तदान से होने वाले लाभ के बारे मे सचिव तरूण सिंह द्वारा बताया गया। इस मिटिंग में सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे जिसमें डॉ नरेश गर्ग, अल्लाह बक्श, अरूण कुमार सोलंकी, मो. रमजान, मो. रज्जाक, गौरव तनेजा एवं थैलेसिमिया परिजनों ने रक्तदान के लिये संकल्प लिया। सचिव तरूण सिंह ने बताया कि बीकानेर थैलेसिमिया सोसाइटी के द्वारा पिछले 11,वर्षों से लगातार 05 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया जा रहा है।

