बीकानेर/ खिलाफ गवाही दी तो युवक को नग्र कर पीटा, फिर भगाया और वीडियो किया वायरल, गांव में तनाव, थानाधिकारी सवालों के कटघरे में

बीकानेर/ खिलाफ गवाही दी तो युवक को नग्र कर पीटा, फिर भगाया और वीडियो किया वायरल, गांव में तनाव, थानाधिकारी सवालों के कटघरे में

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अपने खिलाफ गवाही देने पर एक युवक को सरे राह नग्न कर जम कर लाठी डंडों से पीटा गया है। श्रीडूंगरगढ़ थाने के थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि तहसील के गांव केऊ पुरानी निवासी 27 वर्षीय युवक गोपालसिंह ने इसी गांव के मोहनसिंह, पूनमसिंह और प्रभुसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह गत 7 मार्च को रात करीब 10 बजे अपनी गाय ढूंढने अपने घर से गांव में गया था। गांव में राठौड़ो की नीम के पास पहुंचा तो वहां पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उस पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और गाली गलौच करते हुए पहले से दर्ज एक मुकदमे उनके खिलाफ गवाही देने की बात कहते हुए पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने उसके कपड़े उतरवा लिए ओर नग्न कर उसके साथ लाठी, डंडों, थाप मुक्कों से मारपीट करने लगे। वह चिल्लाने लगा तो आरोपियों ने उसके मुंह मे तौलिया ठूंस दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से उसके शरीर मे कई चोटें आई है और उसका एक हाथ भी टूट गया। आरोपियों ने उसे पिट कर नग्न अवस्था मे ही वहां से भगा दिया और उसकी पिटाई का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रविन्द्र सिंह के सुपुर्द की गई है।

 

विदित रहे कि गांव केऊ पुरानी, जाखासर में गत दिनों कई मुकदमे हो चुके है और लगातार हो रही वारदातों के बीच राजनैतिक हस्तक्षेप के कारण पुलिस भी कोई कठोर कार्यवाही करती नजर नही आ रही। युवक को नग्न कर उसकी बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गांव में तनाव है और क्षेत्र में भी पुलिस कार्यवाही पर सवाल उठ रहे है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |