
बीकानेर : श्मशान भूमि में बनाई चौकी तोडऩे से तनाव की स्थिति, जानिए पूरा मामला





खुलाास न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में कालू रोड स्थित सनातन श्मशान भूमि का सौंदर्यकरण करने के बाद शहरवासियों के लिए आजकल यह एक पर्यटन केन्द्र बना हुआ है। इसी तर्ज पर शहर की अन्य श्मशान भूमियों का विकास करने का प्रयास भी हुआ और इसी प्रयास के चलते रविवार को वाल्मीकि मौहल्ले में तनाव की स्तिथि बन गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाल्मीकि श्मशान मुक्ति धाम समिति द्वारा श्मशान भूमि का सौंदर्यकरण करने का कार्य करवाया जा रहा है एवं वहां पहले से बनी हुई चार चौकियों को हटाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इनमें से तीन के वारिसों ने तो सहमति दे दी लेकिन एक चौकी पर विवाद खड़ा हो गया। दिवंगत पूर्वज की स्मृति में परिजनों द्वारा बनवाई गई चौकी हटाने का परिजनों ने विरोध किया एवं दोनों पक्ष आमने सामने हो गए है। इस संबध में दोनो पक्षों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ थाने पहुंच कर परिवाद दिए गए है। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने के लिए पाबंद किया है। इस संबध में समिति अध्यक्ष बाबूलाल तेजी, उपाध्यक्ष कालूराम, सचिव मंगतूराम, विष्णु आदि की अगुवाई में बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग रविवार शाम को थाने पहुंचें एवं मोहल्ले में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।


