राम मंदिर उत्सव में सजे बीकानेर के मंदिर, बजरंग धोरा मंदिर में भी होगा भव्य आयोजन, तैयारियों जोरों पर

राम मंदिर उत्सव में सजे बीकानेर के मंदिर, बजरंग धोरा मंदिर में भी होगा भव्य आयोजन, तैयारियों जोरों पर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रामलला का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्सव मनाने की तैयारियां की जा रही है। 21 जनवरी यानि आज रविवार से देशभर में उत्सव का आगाज हो गया है। प्रसिद्ध मंदिर बजरंग धोरे में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां की जा रही है। इसका लेकर मंदिर के आशीष दाधीच ने बताया कि कल मंदिर परिसर में भव्य आयोजन किया जाएगा। मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा,राम नाम जाप एवं दीपोत्सव का आयोजन होगा। साथ ही ईशनाथ मंडल के भक्त अपनी प्रस्तुति देंगे। सुबह पुजारी बृजमोहन दाधीच द्वारा बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा साथ ही निज मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा। पूरे मंदिर प्रांगण को रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया है। मंदिर के अनुज दाधीच ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए मंदिर को फ़रियो, लाल,केसरिया,कपड़े से सजाया गया है। पूरे मंदिर परिसर में लाल ध्वजा लगाई गई है। साथ ही कार्यकर्ताओं की टोली बना कर उनको अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |