Gold Silver

बीकानेर टेक्निकल युनिवर्सिटी का एमबीए अंतिम वर्ष मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय ने सोमवार को सेशन 2020-21 के एमबीए अंतिम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा का परिणाम वेबसाइट पर जारी कर दिया है। युनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. अम्बरीश शरण विद्यार्थी ने बताया कि स्टूडेंट्स अपना परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://btu.ucanapply.com/ पर देख सकते हैं। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। प्रोफेसर विद्यार्थी ने बताया कि शेष परीक्षा परिणाम भी जल्द ही जारी किए जाएंगे। इसी अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ यदुनाथ सिंह ने बताया कि पिछले सप्ताह भी विश्वविद्यालय की ओर से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के 9 परिणाम जारी किए थे।

Join Whatsapp 26