कबड्डी में बीकानेर की टीमों ने रचा इतिहास, बालक-बालिका दोनों वर्ग में जीते मेडल

कबड्डी में बीकानेर की टीमों ने रचा इतिहास, बालक-बालिका दोनों वर्ग में जीते मेडल

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर जिला कबड्डी संघ के सचिव राठौड़ ने बताया कि 33वीं सब जूनियर ( बालक / बालिका ) केकड़ी , अजमेर में 15 से 18 फरवरी तक आयोजित राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बीकानेर टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार सब जूनियर बालिका वर्ग ने गोल्ड ओर बालक वर्ग में कांस्य पदक, दोनों वर्गो में पदक जीते। बालिका वर्ग की टीम में खिलाड़ी आईना, रेवन्ती, रामकिन्य, गुंजन जाखड, रवीना, मोनिका, अनीता, वसुंधरा, आरज़ू, मीरा, लीछमा , ममता रही। जबकि बालक वर्ग की टीम में खिलाड़ी राकेश, करण , विशाल, बीरबल,संदीप चौधरी, नन्दलाल, जितेन्द्र जाखड़, राहुल गोदारा, सुनील भाम्भू, रुद्राक्ष चौधरी, मोहन लाल रहे। टीम कोच रेखाराम भाम्भू , मनोज कुमार आर्य साथ रहे। खेलो से जुड़े सदस्यों के के व्यास , कर्नल जॉनी थॉमस, सुधीर शर्मा , बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ ,दानवीर सिंह भाटी, क्रिकेट कोच दिलकान्त सिंह माचरा, हनुमान सेवग, दिलीप सिंह माचरा , राजपाल कुलहरी,केवल चन्द मिरोज, अमित चौधरी, ऋषिराज सिंह शेखावत , मक़बूल हुसैन सोढ़ा , सीता राम सियाग , भागीरथ गोदारा, नजारा परवीन, कुश्ती संगम के सचिव जगन पूनियां, पहलवान महावीर कुमार सहदेव ,विजयप्रकाश ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई एव शुभकामनाएं दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |