
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बीकानेर ने टीम ने परचम लहराया





खुलासा न्यूज बीकानेर। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कृषि खेलकूद प्रतियोगिता में टीम बीकानेर ने जीत का परचम लहराया। संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी ने बताया कि आयोजित सभी खेलकूद प्रतियोगिताओं में टीम बीकानेर को ऑवरऑल उत्तम प्रर्दशन से पहला स्थान मिला। वहीं 100 मीटर महिला स्पर्धा गोल्ड मेडल पूनम, 100 गुणा 4 रिले गोल्ड मेडल पूनम, सरोज, एकता, कल्पना, 1500 मी विमेंस गोल्ड मेडल पूनम, रस्साकसी मेंस गोल्ड मेडल, जैवलिन थ्रो गोल्ड मेडल प्राप्त कर ऑवरऑल जीत का परचम लहराया। टीम मैनेजर हरिश्चन्द्र सोनी के नेतृत्व में अनिरुद्ध विश्नोई, राकेश विश्नोई, भंवर पंचार, मालाराम जाट, बलवीर भादू, कालूराम सींवर, रामस्वरूप लेघा, पवन कस्वां इत्यादि ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |