
सिविल सेवा टेनिस खेल प्रतियोगीता में बीकानेर की टीम बनी चैंपियन





खुलासा न्यूज बीकानेर। झालावाड में दिनांक 27 जनवरी से 29 जनवरी तक आयोजित10वीं राजस्थान अतंर संभागीय सिविल सेवा खेल कूद प्रतियोगिता में टेनिस खेल में बीकानेर जिले की टीम चैंपियन रही। टीम के डॉक्टर शंकर लाल झाखड़ ने बताया कि बीकानेर टीम ने फाइनल मैच में जोधपुर टीम को 3-1 से हराकर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की। बीकानेर टीम के चैंपियन बनने पर संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया तथा एस.पी़ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. नवरंग लाल महावर तथा पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके सैनी ने टीम को जीत के लिए बधाई दी।
ये रहे टीम में शामिल
बीकानेर की टेनिस टीम में एस.पी. मेडिकल कॉलेज के डॉ. अभिषेक बिन्नाणी, डॉ. शंकर लाल झाखड़, डॉ. भूपेंद्र शर्मा , डॉ. हरफूल बिश्नोई डॉ. संदीप खद्दा, डॉ. पुनीत नोवाल तथा शारीरिक शिक्षक कैलाश प्रजापत ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया।
। इस प्रतियोगिता में बीकानेर की महिला बेडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम की। विजेता टीम की महिला खिलाड़ियों में राधिका पुरोहित,जूली hn चौधरी,डॉ.शारदा चौधरी,आनंद कंवर व टीम मैनेजर जयश्री मिर्धा की मजबूत खेल रणनीति के आगे प्रतिद्वंदी टीम ने घुटने टेक दिए।


