
बीकानेर से खबर- अध्यापिका मिली कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप, समूचे स्टाफ को किया क्वारेंटाइन






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जयमलसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापिका के संक्रमित मिलने के बाद मचे हड़कंप को देखते हुए विद्यालय के समूचे स्टाफ को होम-क्वारंटाइन कर दिया गया है। यहां होने वाली बोर्ड की परीक्षा के लिए नये नये केंद्राधीक्षक व वीक्षक की नियुक्ति होगी। बता दें, जयमलसर की अध्यापिका के रिश्तेदार की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। जांच में संक्रमण पाये जाने के बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया, क्योंकि अध्यापिका इस दौरान स्टाफ के साथ ही थीं। बताते हैं खाना भी खाया था। जिला शिक्षा अधिकारी उमाशंकर किराड़ू ने बताया कि 17 जून की बैठक में उक्त अध्यापिका स्टाफ के साथ शामिल हुई थी, इसलिए स्टाफ को होम-क्वारंटाइन कर दिया गया है। किराड़ू ने बताया कि इस मीटिंग के दौरान कोई भी बच्चा स्कूल नहीं आया था।

