बीकानेर : होटल में घुसकर मचाया ताण्डव, संचालक गंभीर, बदमाशों की करतूत सीसीटीवी में कैद

बीकानेर : होटल में घुसकर मचाया ताण्डव, संचालक गंभीर, बदमाशों की करतूत सीसीटीवी में कैद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सोमवार को बीछवाल थाना क्षेत्र में बदमाश लोगों ने एक होटल में घुसकर खूब ताण्डव मचाया। बदमाशों ने संचालक व काम करने वालों के साथ बुरी तरह मारपीट की जिससे होटल संचालक के गंभीर चोटें आई, उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। होटल संचालक के बेटे दीपक पुत्र श्यामसुंदर राजपुरोहित की ओर से जानलेवा हमले के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है।
परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि पूगल रोड करणी इण्डस्ट्रीयल एरिया में आरजे 07 बीकाणा ढाबा किराएशुदा होटल परिसर है। उक्त होटल सूर्यप्रकाश पुत्र पन्नालाल राजपुरोहित से किराए पर ले रखा है। सूर्यप्रकाश होटल परिसर खाली कराने का दबाव बना रहा था और नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस पर उसे 19 दिसंबर, 20 को विधिक नोटिस भिजवाया गया। 25 जनवरी को उसके पिता श्यामसुंदर राजपुरोहित ने होटल खोली तब आरोपी सूर्यप्रकाश राजपुरोहित, लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित व दो तीन अन्य ने होटल में घुसकर तोडफोड़ की। आरोपियों ने उसके पिता व होटल में काम करने वाले लड़के देवकिशन व जयप्रकाश सोनी के साथ भी मारपीट की। आरोपी सूर्यप्रकाश के हाथों में रिवाल्वर थी। आरोपियों ने उसके पिता से बेरहमी से मारपीट की, वह पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। आरोपी होटल पर कब्जा करना चाहते हैं। आरोपियों की करतूस यहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |