
बीकानेर- बंधक बनाकर गाड़ी में डालकर ले गए, खाली कागजों व स्टाम्प पर करवाए हस्ताक्षर





बीकानेर. बंधक बनाकर गाड़ी में डालकर ले जाने व खाली कागजों व स्टाम्प पर हस्ताक्षकर करवाने तथा क्रूरता करने का मामला कोलायत पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला बीठनोक निवासी मांगुसिंह पुत्र अमानसिंह (50) ने दर्ज करवाया है। जिसमें परिवादी का आरोप है कि 13 सितंबर को लगभग 10 बजे बीठनोक निवासी मुन्ने खां व आरडी 860 बज्जू हाल सर्वोदय बस्ती बीकानेर निवासी सत्यनारायण जाट, विमला पत्नी सत्यनारायण जाट तथा सत्यनारायण की तीन पुत्रियों ने मिलकर उसे जबरदस्ती बंधक बनाकर गाड़ी में डालकर ले गये तथा बंधक बनाकर रखा। आरोप है कि इस दौरान उससे खाली कागजों व स्टाम्प पर हस्ताक्षर करवाए तथा उसके साथ क्रूरता की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई अनुपसिंह को सौंपी गई।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |