बीकानेर/ सिंथेसिस ने जारी की नीट-2021 की मास्टर उत्तर कुंजी और कट-ऑफ - Khulasa Online

बीकानेर/ सिंथेसिस ने जारी की नीट-2021 की मास्टर उत्तर कुंजी और कट-ऑफ

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सिंथेसिस की हैड-ऑफिस शाखा बीकानेर ने नीट-2021 की ऑल कोड उत्तर-कुंजी 12 सितम्बर सायं 6ः30 बजे अपने वेबसाइट www.synthesis.ac.in पर जारी की। निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार यह ऑल इण्डिया लेवल पर सबसे त्वरित जारी की गई उत्तर-कुंजी है, जिसमें सिंथेसिस के शिक्षकों ने नीट पेपर की समाप्ति के डेढ़ घण्टे के अन्तराल में ही प्रश्नों के हल व उत्तर जारी कर दिए। इसके साथ संस्थान की एप्लीकेशन व यूट्यूब चैनल पर नीट का पेपर हल भी करवाया साथ-ही-साथ एक्सपेक्टेड उत्तर-कुंजी भी बताई। हजारों विद्यार्थी इस उत्तर-कुंजी के मदद से अपने भविष्य को निर्धारित करने वाले फैसले का लगभग सटीक पूर्वानुमान लगाने में सफल हो रहे है। इसके साथ-साथ सिंथेसिस ने विगत् वर्षो के अनुभव के आधार पर सभी कैटेगरी की संभावित ऑल इण्डिया कट-ऑफ भी जारी की है। जिसके अनुसार जनरल कैटेगरी में 605 अंक, ओ.बी.सी. एवं ई.डब्लू.एस कैटेगरी में 597 अंक, एस.सी. कैटेगरी में 498 अंक और एस.टी. कैटेगरी में 475 अंक के आस-पास रहने के आसार है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26