
बीकानेर/ स्वयंपाठी प्रथम वर्ष के छात्रों की बंधी आस






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर । संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। स्नातक प्रथम वर्ष के स्वंयपाठी विद्यार्थियों की परीक्षा लूनकरनसर आयोजित के लिए महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के अधिकारी पहुंचे लूणकरणसर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राजाराम चोयल,सहायक कुलसचिव परीक्षा डॉ गिरिराज हर्ष,वरिष्ठ निजी सहायक कुलपति कमलकांत शर्मा आज लूनकरनसर पहुँचे।अधिकारियों ने स्कुल के प्रधानाचार्य राजेंद्र घिंटाला,व्याख्याता मनोज रोझ, विकास चौधरी , और छात्र नेता कालूराम के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लूनकरनसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लूनकरनसर राजकुमार सोनी से परीक्षा केंद्र को लेकर मुलाक़ात की,जिस पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा आयोजित करवाने के लिए मौखिक रूप से स्कुल भवन देने के लिए सहमती प्रदान की। एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष विकास चौधरी और छात्र नेता कालूराम प्रयास से आशा की किरण जागी ताकि 850 विद्यार्थियों को बीकानेर पेपर देने नहीं जाना पड़ेगा।


