
बीकानेर : मारवाड़ हॉस्पीटल में पहुंचा संदिग्ध, डॉक्टर ने दिखाई सूझबूझ, पीबीएम में कराया भर्ती





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर की मारवाड़ हॉस्पीटल में संदिग्ध इलाज कराने के लिए पहुंचा। उस समय उसकी तबीयत नासाज थी। उसमें कोरोना के लक्षण नजर आ रहे थे। यहां के डॉक्टर ने तुरंत प्रभाव से सीएमएचओ डॉ.बी.एल.मीना को सूचना दी। इत्तला मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध की स्क्रीनिंग कर कब्जे में लिया और पीबीएम के डी वार्ड में भर्ती करवाया। साथ ही सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा। बताया जाता है कि एक बार संदिग्ध की रिपोर्ट नेगेटिव आई है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध का एक बार और सैंपल लिया जाएगा और जांच के लिए भेजा जाएगा।
अफवाहों से गरमाया बाजार
जानकारी के अनुसार पुरानी गिन्नाणी के युवक को खांसी जुकाम की शिकायत थी। ऐसे में वह मारवाड़ अस्पताल पहुंचा। यहां के डॉक्टर्स ने सूझबूझ दिखाते हुए सीएमएचओ मीणा को सूचना दी गई, जिसके बाद तुरंत प्रभाव से उसे पीबीएम के डी वार्ड में भर्ती कर दिया गया। इसके बाद से अफवाहों से बाजार जबरदस्त गरमा गया। खुलासा न्यूज़ शहर की प्राईवेट अस्पताल के डॉक्टर्स से अपील करता है कि आपके यहां भी कोई संदिग्ध आए तो तुरंत प्रभाव से सीएमएचओ को अवगत करवाए। साथ ही इस संकट के दौर में ना ही अफवाह फैलाए और ना ही विश्वास करें।
इनका कहना है :
संदिग्ध को एहतियातन के तौर पर भर्ती किया गया है। ऐसी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है जिससे कोरोना होने की आशंका लगे। एहतियातन उसके सैंपल भी लिए गए हैं। वहीं मारवाड़ अस्पताल को सैनेटाइज करवाया गया है।
– डॉ.बी.एल.मीना, सीएमएचओ, बीकानेर

