बीकानेर: सुपरवाईजर पहुंचा थाने, खोजबीन में जुटी पुलिस

बीकानेर: सुपरवाईजर पहुंचा थाने, खोजबीन में जुटी पुलिस

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत लगाये जा रहे विद्युत कनेक्शन की 11 केवी विद्युत लाईन के तार, ट्रांसफार्मर ले जाने का मामला पांचू थाने में दर्ज करवाया गया है। इस मामले को लेकर पांचू पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एचसी रामदेव कर रहे है।

यह है पूरा मामला
महेश गिरी पुत्र विजय गिरी जाति गोस्वामी उम्र 22 निवासी बिकासर नोखा ने दर्ज करवाये मामले में बताया कि मैं सिद्धिविनायक इन्फ्रावेन्चरस प्राइवेट लिमिटेड में साइट सुपरवाईजर का कार्य करता हूं। हमारी कम्पनी सिद्धिविनायक इन्फ्रावेन्चरस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के अंतर्गत नोखा पंचायत समिति में विद्युतिकरण का कार्य कर रहे है। हाल में ही हमने धरनोक गांव में कार्य करने के लिए 11 केवी लाइन का तार खींचा था जिसमें से 5.6 किमी 11केवी लाइन का तार किसी ने पोलो से चोरी कर लिया गया। और मेघसर मे 1 ट्रांसफॉर्मर, मुंजासर से 1 ट्रांसफॉर्मर, बंधाला से 2 ट्रांसफॉर्मर, ढींगसरी से 1 ट्रांसफॉर्मर चोरी हो गये है। जो सभी ट्रांसफॉर्मर 16 केवीए क्षमता के थे। इसके अलावा भादला, ढींगसरी, जांगलू पंचायत से हमारे 9 मीटर 400 किग्रा के 45 पोल व 9 मीटर 200 किग्रा के 350 पोल और 8 मीटर 200 किग्रा के 245 पोल भी चोरी हो गये। जो कि हमने ढाणियों में बिजली के कनेक्शन देने के लिए डलवाये थे। उक्त घटना लगभग 10 मई से 22 मई के बीच घटित हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |