Gold Silver

“बेहतर पुलिसिंग और स्मार्ट पुलिसिंग की हमारी प्राथमिकता: एसपी चन्द्रा,देखें वीडियो

बीकानेर।

बीकानेर। बीकानेर जिले की नयी पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले एसपी प्रह्लाद सिंह कृष्णियां पुलिस अधीक्षक थे। पदभार ग्रहण करने के बाद में पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सबसे पहले आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाकर जनसहयोग से अपराधों की रोकथाम की जाएगी।”बेहतर पुलिसिंग और स्मार्ट पुलिसिंग की हमारी प्राथमिकता है।”

उन्होंने कहा कि “अपराधियों पर जितनी कठोर कार्रवाई संभव होगी की जाएगी। महिलाओं पर अत्याचार को लेकर हम और अधिक संवेदनशील होंगे।”उन्होंने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण व कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के साथ जनशिकायतों का निस्तारण उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके अलावा सामान्य पुलिसिंग को बेहतर करना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। चन्द्रा ने कहा कि बीकाने शहर में जो वारदातें हुई है उनका जल्द खुलासा करेंगे। साथ ही उन्होनें आमजन से भयमुक्त होकर अपनी समस्या और शिकायतों को उनसे शेयर करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं है। व्यापारियों के लिये ऐसी व्यवस्था शुरू करेंगे जिसमें एक प्रारूप तैयार करवाया जाएगा। जिसमें वे अपनी समस्याएं और थाने से संबंधित आ रही परेशानी को बता सकेंगे। उनकी सभी जानकारी व नाम गोपनीय रखे जाएंगे। इससे पहले गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। सभी थानाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया।

Join Whatsapp 26