बीकानेर/ चौखूंटी पुल पर स्टंटबाजी, युवक बनवा रहा था वीडियो, जबरन नीचे उतारा तो दी पुलिस की धमकी

बीकानेर/ चौखूंटी पुल पर स्टंटबाजी, युवक बनवा रहा था वीडियो, जबरन नीचे उतारा तो दी पुलिस की धमकी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। चौखूंटी पुल पर पर एक युवक महज तीन ईंच की दीवार पर चल रहा था। उसे पता ही नहीं चला कि कब सौ फीट ऊंचाई पर पहुंच गया। इससे पहले कि कोई दुर्घटना होती एक युवक ने आकर उसे जबरन नीचे उतार दिया। नाराज स्टंटबाज लड़ाई करने लगा तो पुलिस की धमकी दी गई। इस पर वो वापस लौट गया।
मिली जानकारी के अनुसार स्टंटबाज की सूचना जब भाजपा नेता अयूब कायमखानी को मिली तो तुरंत पुल पर पहुंचे और बड़ी सावधानी से पीछे जाकर धीरे से उसका हाथ पकड़ा और जोर से सडक़ की ओर खींच लिया। इस युवक ने अपना नाम राजेंद्र बताया। वो अयूब से उलझ गया कि वीडियो बना रहा तो नीचे क्यों उतारा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |