Gold Silver

बीकानेर /  नौंवी से बारहवीं के स्टूडेंट्स को सरकारी स्कूल में नहीं देनी होगी कोई फीस,आदेश जारी 

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  शिक्षा विभाग ने बड़ी राहत दी है। नौंवी से बारहवीं के स्टूडेंट्स को सरकारी स्कूल में कोई फीस नहीं देनी होगी । कोरोना काल में जिन स्टूडेंट्स के माता-पिता की मौत हो गई है, उनके लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में ऐसे स्टूडेंट्स को क्लास नौ से बारह के स्टूडेंट्स को विद्यार्थी कोष शुल्क और विकास शुल्क दोनों ही माफ किए जायेंगे। आमतौर पर बहुत कम शुल्क लिया जाता है लेकिन अब इसे भी माफ कर दिया गया है।

Join Whatsapp 26