Gold Silver

बीकानेर छात्र संघ चुनाव: विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की तिथियां बदली

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की वर्तमान में जारी लिखित परीक्षाओं की तिथियां बदली गई हैं। छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर इन परीक्षाओं की नई तिथियां घोषित की गई हैं।
विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र निदेशक बलवान सिंह सैनी ने बताया कि संभाग के नौ परीक्षा केन्द्रों पर जारी लिखित परीक्षाओं की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। इसके अनुसार 22, 23, 24, 25, 26, 27 अगस्त को आयोजित होने वाली परीक्षाएं अब क्रमशः 30, 31 अगस्त एवं 1, 2, 3, 6 सितम्बर को आयोजित की जाएँगी | परीक्षा की पारियों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इस सम्बन्ध में परीक्षा विभाग कोटा द्वारा जारी कार्यालय आदेश, विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.vmou.ac.in एवं क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर के टेलीग्राम चैनल rcbkr पर उपलब्ध है | परीक्षार्थी किसी भी समस्या के समाधान के लिए क्षेत्रीय केंद्र में कार्यालय समय प्रातः 10 बजे से 5 बजे के बीच दूरभाष 0151-2943130 पर संपर्क कर सकते हैं।

Join Whatsapp 26