बीकानेर के स्टूडेंट को जबरन रूस-यूक्रेन युद्ध झोंका,वीडियो में एक दोस्त की मौत का दावा किया, देखे वीडियो

बीकानेर के स्टूडेंट को जबरन रूस-यूक्रेन युद्ध झोंका,वीडियो में एक दोस्त की मौत का दावा किया, देखे वीडियो

बीकानेर के स्टूडेंट को जबरन रूस-यूक्रेन युद्ध झोंका,वीडियो में एक दोस्त की मौत का दावा किया, देखे वीडियो

 

खुलासा न्यूज़। बीकानेर के अरजनसर गांव का रहने वाला अजय कुमार, जो एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए नवंबर 2024 में रूस गया था, अब युद्ध के मैदान में फंस गया है। अजय ने दो वीडियो जारी कर दावा किया है कि पढ़ाई के बहाने बुलाकर उन्हें सेना में भर्ती कर सीधे युद्ध में उतार दिया गया। पहला वीडियो – अजय ने बताया कि तीन महीने की ट्रेनिंग के बाद उन्हें जबरन युद्ध में भेजा गया। यहां तक कहा गया कि “परिवार से आखिरी बार बात कर लो।” दूसरा वीडियो – अजय ने कहा कि उन पर हवाई फायरिंग हुई, मिसाइलें दागी गईं। उनके साथियों में एक की मौत हो गई, दो भाग गए और उन्हें सेना पुलिस ने पकड़ लिया। अजय का कहना है कि उनके साथ कई भारतीय स्टूडेंट्स भी फंसे हुए हैं।

अजय के पिता महावीर प्रसाद (किसान) और मां कलावती देवी (गृहिणी) सदमे में हैं। परिवार का कहना है कि अजय को स्टडी वीजा पर भेजा गया था लेकिन लालच देकर सेना में भर्ती कर लिया गया। पिता ने भारत सरकार से बेटे को जल्द से जल्द वापस बुलाने की अपील की है।

परिजनों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से अजय से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। जारी वीडियो भी करीब पंद्रह दिन पुराने हैं। इससे उनकी चिंता और बढ़ गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |