Gold Silver

बीकानेर / मामूली घटत के साथ 114 के अंक पर अटका, अभी सावधानी ज़रूरी

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । ज़िले में कोरोना के केस लगातार मिल रहे है। आज सुबह जारी रिपोर्ट में 10 पॉजीटिव के बाद शाम को जारी रिपोर्ट में 12 पॉजीटिव मिले है। आज शाम को कोटड़ा,नाईयों की बस्ती,गंगापुरा,बज्जू,कोलायत,महाजन,झझू,वार्ड नम्बर 5 खाजूवाला,करणीसर भाटियान,वार्ड नम्बर 2 खाजूवाला से मिले है। आज दिनभर में 1404 सैंपल में से 22 पॉजीटिव मिले है। बीकानेर में अब कुल 114 एक्टिव केस है।

Join Whatsapp 26