Gold Silver

बीकानेर/ तेज धूप ने झुलसाया, भीषण गर्मी से छूटे पसीने, डॉक्टर्स ने जारी किया अलर्ट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर जिले में भीषण गर्मी ने एक बार फिर से लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। दोपहर के समय प्रचण्ड गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। दो दिन पहले आमजन को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली थी, लेकिन रविवार को कड़ाके की धूप ने एक बार फिर से लोगों को झुलसा दिया है। सुबह 9 बजे से सूरज ने तपीश दिखानी शुरू कर दी और 11 बजे बाद तो धूप ने प्रचण्ड रूप धारण कर लिया था। दोपहर के समय सूनी सड़कें भट्टी की तरह तपने लग जाती है।

आइसक्रीम पार्लर व जूस के ठेलों पर लोगों का काफी भीड़ देखी गई। धूप के चलते कूलर पंखों से भी राहत नहीं मिली।

डॉक्टर्स ने अलर्ट जारी किया है । भीषण गर्मी में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, घर में रहे, ज़रूरी हो तो ही बाहर निकले ।

Join Whatsapp 26