बीकानेर/ अगले 48 घंटों में दिनभर तेज धूलभरी, गर्म व शुष्क हवाएं चलने की संभावना

बीकानेर/ अगले 48 घंटों में दिनभर तेज धूलभरी, गर्म व शुष्क हवाएं चलने की संभावना

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में पिछले तीन दिनों से आसमान से आग बरस रही है। पिछले दो दिन से अधिकतम तापमान 48 डिग्री के करीब दर्ज किया जा रहा है। सुबह 7 बजने के साथ ही सूर्यदेव अपनी तपिश दिखानी शुरू कर देते हैं और दोपहर में सूनी सड़कों से आग निकलती है और शाम तक चिलचिलाती धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा रही है।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में अभी 24 घंटे सीवियर हीटवेव का प्रकोप जारी रहेगा। 16 मई से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। 16 व 17 मई को पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के उत्तरी भागों में आंशिक बादल छाए रहने से कई स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। हवाओं के साथ उपयुक्त मात्रा में नमी के सप्लाई होने से बारिश होने की कम संभावना है।

उन्होंने बताया कि जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में अगले 48 घंटों में दिनभर तेज धूलभरी, गर्म व शुष्क हवाएं चलने की संभावना है। बीकानेर में रविवार को दिनभर चली लू के कारण बाजार सूने रहे। छुट्टी का दिन होने के कारण लोगों ने घरों में आराम किया। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 47.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री दर्ज किया गया। गर्मी जनित रोगों से बचने के लिए लोगों को अभी एहतियात बरतना चाहिए, जिससे वह गर्मी व लू की चपेट में नहीं आए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |