Gold Silver

बीकानेर : आवारा गाय ने दंपति पर किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शनिवार देररात को बंगलानगर में अचानक एक आवारा गाय ने अचानक हमला बोल दिया, जिससे दंपती गंभीर घायल हो गए। गंभीर हालत में दोनों को पीबीएम ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मांगीलाल अपनी पत्नी गंगा देवी के साथ शादी समारोह में शिरकत कर वापस घर आ रहे थे। बीच रास्ते बंगलानगर में एक आवारा गाय ने उनकी बाइक को टक्कर मार कर गिरा दिया। गाय ने ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। बाद में स्थानीय लोगों व राहगीरों ने उन्हें गाय से छुड़ाया और पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भेजा, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Join Whatsapp 26