
बीकानेर : महिला को कमरे में बंद कर धमकाया कि अगर चिल्लाई तो मार देंगे फिर…






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। घर में घुसकर महिला को कमरे में बंद कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। 31 जून को सुबह हुई इस घटना पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। धारा 323, 342, 34, 454, 379 भादस में दर्ज इस मामले की जांच एएसआई बजरंंगलाल को दी गई है। लूणकरणसर थाना क्षेत्र के टीकूराम ने पुलिस को बताया है कि शेराराम, उसकी पत्नी, ओमप्रकाश व लालूराम अनाधिकृत रूप से उसके घर में घुस गये। आरोपितों ने परिवादी की पत्नी के साथ मारपीट की तथा उसे कमरे में बंद कर धमकाया कि अगर चिल्लाई तो जान से मार देंगे। उसके बाद घर में पड़े 15 कट्टे ग्वार, 2 क्ंिवटल 40 किलो चना, 2 क्ंिवटल गेहूं आदि ट्रेक्टर में डालकर ले गए।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |