
बीकानेर : पत्थर फेंकने वाले आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। रात को घर में घुसकर पत्थर फेंकने और मारपीट करने के मामले में कार्रवाई करते हुए व्यास कॉलोनी पुलिस ने आज फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आज उमेशसिंह पुत्र मालूसिंह उम्र 43 निवासी अम्बेडकर भवन के पास उदासर व भंवरलाल पुत्र कोजूराम मेघवाल उम्र 48 निवासी उदासर को जांच अधिकारी बनवारीलाल ने गिरफ्तार कर लिया हैंं। जिन्हें बाद में न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालस द्वारा आरोपियेां को जेसी कर जेल भेज दिया गया हैं। उल्लेखनीय है कि 21जुलाई को प्रार्थी पेमाराम ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि 5 आरोपियेां ने उसके घर में आधी रात को प्रवेश कर पत्थर फेंके और मना करने पर मारपीट की। इस मामले में पुलिस पहले ही तीन आरोपी नेनुराम,श्रीकिशन व रामसिंह उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर चुकी हैं।


