[t4b-ticker]

बीकानेर से खबर- मोबाइल चोरी कर तस्वीरों को व्हाट्सएप पर किया अपलोड, मुकदमा दर्ज

– नोखा थाने में चार नामजद व पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। व्यक्ति के मोबाइल फोन चोरी कर उसके मेमोरी कार्ड में उपलब्ध तस्वीरों व दस्तावेजों को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर व्यक्ति को बदनाम व अपमानित करने का मामला सामने आया है। घटना नोखा थाना क्षेत्र के मुकाम की हैं।इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में मुकाम निवासी प्रहलाद पुत्र सोहनलाल ने बताया कि में भारतीय जम्भेवश्वर सेवक दल का सचिव है।

परिवादी ने धर्मवीर बिश्नोई,सुशील बिश्नोई,पवन कुमार,अर्जुन भार्गव पर मामला दर्ज करवाते हुए बताया आरोपियों ने गत वर्ष 1 दिसंबर को उसका मोबाइल चोरी कर लिया था। अब आरोपियों ने उस मोबाइल तथा मोबाइल के मेमोरी कार्ड में सेव की गई निजी तस्वीर व दस्तावेजों को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया है। जिससे पीडित को उसी के समाज के सामने अपमानित होना पडा है।थानाधिकारी अरविन्द सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

[t4b-ticker] Join Whatsapp