बीकानेर/ चोरी हुई, माल बरामद, नहीं दर्ज की एफआईआर, लूणकरनसर पुलिस सवालों के कटघरे में

बीकानेर/ चोरी हुई, माल बरामद, नहीं दर्ज की एफआईआर, लूणकरनसर पुलिस सवालों के कटघरे में

खुलासा न्यूज, बीकानेर। लूणकरनसर थाना क्षेत्र में स्थित एक दुकान पर चोरी हुई, पुलिस ने माल बरामद किया, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की। ऐसे में लूणकरनसर पुलिस सवालों के कटघरे में है। अब सवाल उठना लाजमी है कि आखिर पुलिस ने एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की ? न तो चोरी के आरोपियों की धरपकड़ की और न एफआईआर दर्ज की, इतनी रहमी क्यों ?
लोगों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस की मिलीभगत है। इस वजह से न एफआईआर दर्ज की और न आरोपियों की धरपकड़ की । अब देखने वाला विषय यह होगा कि जिले के एसपी इस मामले पर क्या एक्शन लेते है ?

यह है पूरा मामला
लूणकरणसर कस्बे में कालू रोड पर अनाज मंडी चौराहे पर एक चाय के होटल की दुकान का ताला तोड़ चोरों ने चोरी को अंजाम दिया। पड़ोसियों के जागने पर चोर चोरी का समान व अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए। लोगों ने पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस को टूटे ताले व चोरी का समान दिखाया व मोटरसाइकिल पुलिस थाने ले गई। चोरी के आरोपियों का नाम सामने आने के बाद भी पुलिस ने देर रात तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया। बताया जा रहा है कि नाबालिग बच्चों की ओर से चोरी का प्रयास करने के कारण पुलिस ने इस मामले में राजीनामा करवा दिया। पुलिस ने आरोपियों से अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ करना भी उचित नहीं समझा। कस्बे के बाजार में अनेकों दुकानों के ताले तोड़कर चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते पुलिस बढ़ती चोरी की वारदात को रोकने में नाकाम है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |