
बीकानेर- फायरिंग व लूट के बाद क्षेत्र में हड़कंप, पुलिस ने करवाई नाकाबंदी






खुलासा न्यूज,बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में स्थित जम्भेश्वर नगर में अभी-अभी हुई फायरिंग व लूट के बाद से क्षेत्र में हड़कंप सा मचा हुआ है। मौके पर सीओ सिटी सुभाष शर्मा सहित नयाशहर थानाधिकारी सहित अनेक पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर रहे है। खुलासा न्यूज़ से बातचीत में सीओ सीटी सुभाष शर्मा ने बताया कि अनुसार करमीसर रोड पर अपने घर में ही ज्वैलर्स की दुकान चला रहे आशाराम सोनी के यहां तीन युवक आएं और उसके यहां से सोने- चांदी के तीस नग चुरा कर भाग गये। इन नकाबपोश लूटेरों ने पिस्तौल के दम पर सोनी को डराया और करीब 22 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले नकाबपोश लूटेरों को पकडऩे के लिए 6 पुलिस टीम बनाई गई है। जल्द ही लूटेरों को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया जाएगा।


