बीकानेर अब भी सूखा, पूर्वी राजस्थान में दूसरे दिन भी बारिश जारी, फसलों को फायदा

बीकानेर अब भी सूखा, पूर्वी राजस्थान में दूसरे दिन भी बारिश जारी, फसलों को फायदा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान में अभी भी झमाझम बारिश का इंतजार बरकरार है। यहां अभी तापमान 41 डिग्री पार है। लोग परेशान है, किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है। ना जाने इन्द्रदेव कब मेहरबान होंगे।

राजस्थान के पूर्वी क्षेत्र में बारिश का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। भरतपुर, उदयपुर संभाग के कई जिलों में बीते 24 घंटे के दौरान अच्छी बारिश हुई। अलवर के गोविंदगढ़ क्षेत्र में 4 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई। वहीं, भरतपुर के सीकरी, नगर, दौसा के बसवा, करौली और अलवर के कठूमर में भी 2 इंच व कहीं-कहीं 3 इंच तक पानी गिरा। इस बारिश का सबसे ज्यादा फायदा किसानों को हुआ, जिन्होंने मूंगफली, बाजरा, मूंग की फसलों की बुआई कर रखी है।

जयपुर की बात करें तो यहां आज सुबह मौसम साफ रहा। दोपहर 12 बजे तक काले बादल छा गए। शहर में कई जगह हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। जयपुर के अलावा यही स्थिति अजमेर, सीकर, टोंक, नागौर जिलों में भी बनी रही।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |