
बीकानेर अब भी सूखा, अकाल की आशंका






राजस्थान में इस मानसून सीजन की बारिश का पहला दौर थम गया है। इस सेशन में पूर्वी राजस्थान में हुई जबरदस्त बारिश से यहां के कई बांध लबालब हो गए। राज्य में एक माह पहले तक केवल 6 बांध ही फुल थे। अब इनकी संख्या बढ़कर 117 हो गई है। 25 जुलाई से 10 अगस्त तक हुई 16 दिनों की बारिश ने पूर्वी क्षेत्र की तस्वीर ही बदल दी। पश्चिमी राजस्थान (जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर) में बारिश कम होने के कारण हालात विकट होते जा रहे हैं। इस इलाके में अकाल की आशंका जताई जा रही है।
277 बांध में पानी नहीं
जलसंसाधन विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक, कोटा संभाग के कुल 87 बांधों में 90 फीसदी तक पानी आ चुका है। सबसे बुरी स्थिति जोधपुर संभाग की है। यहां 123 बांधों या तालाबों में 5 फीसदी ही पानी है। जल संसाधन विभाग से मिली रिपोर्ट को देखें तो राजस्थान में छोटे-बड़े कुल 727 बांध हैं। 117 बांध पूरी तरह भर गए हैं। 277 अब भी ऐसे है, जिनमें पानी नहीं आया।


