
बीकानेर: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, क्रॉस मुकदमा दर्ज






बीकानेर: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, क्रॉस मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़। सरियों और लठ्ठों से मारपीट करने के मामले सामने आए है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में दोनो पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय है। घटना तालाब के पास घड़सीसर में 28 जून की है। इस सम्बंध में सिकंदर कोहरी ने दिलदार कोहरी,अमर कोहरी,सहजाद कोहरी,मुस्ताक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके घर में घुसकर पिता के साथ मारपीट की। प्रार्थी ने बताया कि जब उसकी मां,बहन ने बीच बचाव किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की।
वहीं दूसरे पक्ष की और से अमन कोहरी ने गुलजार,सिकंदर,अजीज,गुलजार की पत्नी,गुलजार की बेटियोंं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके पिता के साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने सरियों,लकड़ी से भी उसके मामा पर वार किए। पुलिस ने दोनो पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


