बीकानेर : एसटीएफ व पुलिस जवानों ने की गश्त,चुनावी सरगर्मियां तेज

बीकानेर : एसटीएफ व पुलिस जवानों ने की गश्त,चुनावी सरगर्मियां तेज

खुलासा न्यूज़, नापासर। ग्राम पंचायत चुनाव के मध्य नजर नापासर, गाढ़वाला, रामसर,मूंडसर, सींथल,तेजरासर,गुसाईसर शेरेरा व आस पास के संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथ एरिया में गुरुवार को थर्ड आरएसी जी कंपनी बीकानेर के जवानों व नापासर थाने के जवानों ने सयुंक्त फ्लैग मार्च किया,इस मौके पर सीओ पवन भदोरिया,एसटीएफ जी कंपनी के कमांडर प्रताप सिंह,नापासर थाने के थानाधिकारी जगदीश पांडर भी इस फ्लैग मार्च में साथ रहे,अधिकारियों द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को जागरूक भी किया गया, ग्रामीणों को शांतिपूर्ण मतदान करने व कोरोना महामारी के मध्य नजर दो गज की दूरी व चेहरे पर माक्स लगाने की अपील की गई।

प्रचार समाप्त,मतदान की तैयारियों के तहत बूथों को सेनेटाइज किया
10 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के लिए चुनाव प्रचार की सीमा गुरुवार को पांच बजे समाप्त हो गई,प्रत्याशियों व समर्थकों ने गुरुवार को दिनभर अपना शक्ति प्रदर्शन किया,रैलियां निकाली,सघन जनसम्पर्क किया,मतदान की तैयारियों के तहत सेक्टर मजिस्ट्रेट मनोज व्यास,ग्राम विकास अधिकारी अभयकरण बीठू व पटवारी अशोक सियाग ने बूथों का निरीक्षण किया व मतदान केंद्रों को सैनिटाइज किया गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |