[t4b-ticker]

बीकानेर : इन थानों में नियुक्त किए थानाधिकारी, एसपी ने जारी किये आदेश

बीकानेर : इन थानों में नियुक्त किए थानाधिकारी, एसपी ने जारी किये आदेश


बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर ने एक आदेश जारी कर पुलिस लाईन से 15 पुलिस निरीक्षकों को थानों में नियुक्त किया है। आदेश के अनुसार भजनलाल को महाजन, जगदीश प्रसाद को बज्जू, संध्या को शेरूणा, कविता पूनियां को नयाशहर, सविता डाल को कोतवाली, ईमीचंद को हदां, राणीदान को संचित निरीक्षक, कानाराम को चल यातायात, सतीश यादव को एससी एसटी सेल, रघुवीर सिंह को महिला अपराध व अनुसंधान सेल, सुमेररसिंह को त्वरित अनुसंधान निस्तारण दल, देवेन्द्र सोनी को अभय कमांड, रेणुबाला को प्रभारी महिला पेट्रोलिंग, पुष्पेन्द्र को पुलिस परामश व सहायता केन्द्र, लक्ष्मण सिंह को संचित निरीक्षक लगाया गया है।

Join Whatsapp