Gold Silver

बीकानेर/ रेप की बर्बर घटनाओं से दहला प्रदेश, हैवानियत की हदें पार, लोगों में आक्रोश

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा। (पुखराज शर्मा) अलवर में मूक-बधिर बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और अत्याचार के विरोध में कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा मंडल नोखा ने प्रदर्शन किया व राज्यपाल के नाम उपखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा । इस ज्ञापन के माध्यम से घटना में लिप्त वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर कठोर सजा देने की माँग की गयी । भाजपा जिला उपाध्यक्ष आसकरण भट्टड़ ने बताया कि राजस्थान में महिलाओं के साथ निरन्तर बढ़ते दुष्कर्म की घटनाओं ने पुरे प्रदेश को शर्मसार किया है, प्रदेश में क़ानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है ।
भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ महेन्द्र संचेती ने बताया कि गत 15 दिनों में भरतपुर ,अलवर में घटित घटनाएं ये साबित करती है कि प्रदेश में कानून का ख़ौफ़ अपराधियों में पूर्णतः समाप्त हो चुका है , दूसरी ओर जिला प्रशासन और पुलिस इस जघन्य बालात्कार प्रकरण को सामान्य घटना बता रही है जो कि निंदनीय है । बीकानेर देहात महिला मोर्चा की जिला महामंत्री आरती संचेती ने सरकार से अपील की की इस तरह के अपराधियों को तुरंत प्रभाव से फांसी दी जाय ।
इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा जिला उपाध्यक्ष आसकरण भट्टड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ महेंद्र संचेती, बीकानेर देहात महिला मोर्चा की जिलामहामंत्री आरती संचेती, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुनील भाम्भू , नोखा शहर मंडल महामंत्री नरेन्द्र चौहान,राजाराम भादू, रमेशनाथ व मंडल उपाध्यक्ष नरेन्द्र राजपुरोहित, सुनील पुनिया, राजेश पंचारिया,पार्षद जयकिशन जाट, पार्षद प्रतिनिधि हन्नी गर्ग, महिला मोर्चा नोखा अध्यक्ष रेखा तिवाड़ी, मुस्कान संचेती, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, कोषाध्यक्ष संदीप चोरड़िया,ओमप्रकाश देहडू, शिव माड़िया, श्रीकृष्ण शर्मा, संपतलाल चोरड़िया, दीनदयाल उपाध्याय आदि उपस्थित थे ।

Join Whatsapp 26