
बीकानेर : पुलिस को देख भागने लगा, पीछा कर दबोचा, तलाशी ली तो..






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो की धरकपड़ अभियान के तहत आज नाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा पोस्त के साथ एक व्यक्ति को दबोचा हैं। नाल पुलिस ने एसपी के निर्देश पर थानाधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गंगानगर-जैसलमैर पुलिस के पास एक संदिग्ध को दबोचा हैं। पुलिया के पास एक व्यक्ति कट्टे में कुछ सामान ले जा रहा था जैसे ही पुलिस टीम को देखा तो कट्टा लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर पकड़ा और तलाशी ली तो उसमें 10 किलोग्राम डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने फिरोजपुर निवासी दलगीर सिंह पुत्र चिमन सिंह उम्र 39 को गिरफ्तार कर लिया। इस सम्बंध में आरोपी से से पूछताछ की जा रही हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |