
बीकानेर: तेज रफ़्तार पिकअप ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, हुई मौत




बीकानेर: तेज रफ़्तार पिकअप ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, हुई मौत
बीकानेर। जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। छतरगढ़ उपखंड के RD 445 के पास 12 जनवरी को हुई दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तेज रफ़्तार पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार चंद्रभान सड़क पर गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद चंद्रभान को गंभीर हालत में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस पीबीएम अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।



