
बीकानेर: तेज रफ़्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की इलाज के दौरान मौत




बीकानेर: तेज रफ़्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की इलाज के दौरान मौत
बीकानेर। पुलिस थाना पांचू क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना 18 दिसंबर की दोपहर करीब दो बजे की है। परिवादी रामकिशन बिश्नोई निवासी बंधाला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई सुन्दर लाल और श्रीराम मोटरसाइकिल से नोखा से अपने गांव बंधाला आ रहे थे। रास्ते में किशनासर के पास सही दिशा में चल रही मोटरसाइकिल को पीछे से आ रही महिंद्रा पिकअप के चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सुन्दर लाल मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर गया। उसका हेलमेट टूट गया और सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया। राहगीरों की मदद से घायल को नोखा के बागड़ी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। पीबीएम के आईसीयू में इलाज के दौरान 20 दिसंबर को सुबह करीब नौ बजे सुन्दर लाल की मौत हो गई।
परिवादी ने बताया कि इलाज में व्यस्त रहने के कारण तत्काल लिखित रिपोर्ट नहीं दी जा सकी, हालांकि पुलिस चौकी पीबीएम और थाना पांचू को मौखिक सूचना दे दी गई थी। बाद में 20 दिसंबर को पीबीएम अस्पताल के मोर्चरी रूम में पुलिस को रिपोर्ट सौंपी गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल पप्पूलाल को सौंपी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।




