
बीकानेर: तेज रफ़्तार रोडवेज बस ने युवक को कुचला, गंभीर घायल, बीकानेर रेफर




बीकानेर: तेज रफ़्तार रोडवेज बस ने युवक को कुचला, गंभीर घायल, बीकानेर रेफर
बीकानेर। नोखा कस्बे के कुम्हारा चौक क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार घायल युवक की पहचान भोजासर निवासी मनफूल मेघवाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक किसी काम से नोखा आया हुआ था। इसी दौरान कुम्हारा चौक के पास तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल को सड़क से उठाकर एंबुलेंस की सहायता से नोखा स्थित बागड़ी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए बीकानेर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।




