बीकानेर : सटोरियों ने फर्जी आईडी से ली थी सिमें, कहां-कहां से जुड़े हुए थे तार, पूछताछ में उगलेेंगे राज

बीकानेर : सटोरियों ने फर्जी आईडी से ली थी सिमें, कहां-कहां से जुड़े हुए थे तार, पूछताछ में उगलेेंगे राज

खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा मंगलवार रात्रि को हैदराबाद -दिल्ली के आईपीएल मैच पर सट्टा करवा रहे चार सटोरियों को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर लिया गया है। सामान्यता: सट्टे की कार्यवाहियों में पुलिस द्वारा थाने में ही काबिल जमानत धारा होने के कारण जमानत ले ली जाती है और सटोरियों पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाती है। ऐसे में इस मामले में सटोरियों को न्यायालय में पेश किया गया एवं उनसे सट्टे के तार कहां कहां जुड़े हुए है यह जानकारी निकलवाने के लिए रिमांड मांगा गया। इस पर न्यायालय ने चारों सटोरिए कालूबास निवासी गजानंद प्रजापत, गिरधारी सिंह राजपूत, मुरली मनोहर सारड़ा तथा कुचबिहार बंगाल के निवासी प्रदीप राठी को एक दिन के रिमांड पर पुलिस को सुपुर्द किया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी प्रशिक्षु आरपीएस जनरैलसिंह ने बताया कि मौके पर दो लाईनों के माध्यम से सट्टे की खाईवाली की जा रही थी एवं एक लाईन सरदारशहर व एक लाईन सांडवा से ली हुई थी। आरोपियों ने फर्जी आईडी से मोबाईल सिमें निकलवा रखी थी एवं मौके से डायरी, लैपटाप, एलईडी, सेटअप बॉक्स और 10 मोबाईल जब्त किए गए है। आरोपियों के पास से 33.51 लाख रुपए से अधिक के सट्टे का हिसाब पकड़ा गया है और आरोपियों द्वारा पीएनबी एवं एक्सीस बैंक के खातों के माध्यम से सट्टे के पैसों का लेनदेन करते थे। इन सटोरियों के तार कहां तक जुड़े हुए है यह पता लगाने के लिए रिमांड पर लिया गया है।

ये रहे पुलिस टीम के हीरो, शहर में है चर्चा
सटोरियों को पकडऩे वाली टीम में जनरैलसिंह के साथ कांस्टेबल पुनीत कुमार, तेजपाल, दिनेश एवं ड्राईवर रामनिवास शामिल रहे। कालूबास में वार्ड 3 में सीतारामजी मंदिर के पास स्थित सुभाष प्रजापत के मकान में क्रिकेट सट्टा चलने की सूचना पर पुलिस ने चार-पांच दिन पहले भी दबिश दी थी। लेकिन उस दिन पुलिस को नाकामी हासिल हुई बाद में लगातार रैकी व मुखबिरी से मंगलवार रात को आखिर पुलिस को सटोरियों को पकडऩे में सफलता मिली। इस कार्यवाही में कांस्टेबल पुनित कुमार की प्रभावी भूमिका रही है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु आरपीएस जनरैलसिंह की अगुवाई में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा अवैध धंधों के खिलाफ लगातार कार्यवाहियां करने के बाद क्षेत्र मे थानाधिकारी की सक्रियता चर्चा का विषय बनी हुई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |