बीकानेर: रुणिचा धाम पैदल यात्रा पर श्रद्धालुओं के लिए 23 अगस्त को विशेष भजन-भक्ति और सेवा का होगा आयोजन

बीकानेर: रुणिचा धाम पैदल यात्रा पर श्रद्धालुओं के लिए 23 अगस्त को विशेष भजन-भक्ति और सेवा का होगा आयोजन

बीकानेर: रुणिचा धाम पैदल यात्रा पर श्रद्धालुओं के लिए 23 अगस्त को विशेष भजन-भक्ति और सेवा का होगा आयोजन

खुलासा न्यूज़। हर वर्ष होने वाली सेवा की कड़ी में दिनांक 23/8/2025 अमावस्या के दिन रुणिचा धाम पैदल जाने वाले भक्तों के लिए भक्ति भाव सेवा समिति,हनुमान जी मंदिर गली,जेल वेल बीकानेर की तरफ से नाल से श्री गंगानगर जाने वाले बाईपास रोड टोल नाके से 5 किलोमीटर आगे कावनी फांटे पर एवं शोभासर गांव स्थित जोईया गेस एजेंसी के पास सुबह 9 बजे से बाबे की इच्छा तक शीतल जल,नीबू शिकंजी (बाबे का चरणामृत),1051 बिस्कुट पेकेट की सेवा लगाई जाएगी। आप सभी भक्तगण सादर आंमत्रित है ।निवेदक सभी सदस्यगण सेवा में चलने के लिए सभी भक्त 23/8/25 को सुबह 8 बजे डुडी पेट्रोल पंप से आगे जवाहर पार्क के सामने पहूँचे। संपर्क सूत्र=99281-75557/96671-55251/89499-06706 जय सियाराम जै बाबे री

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |