
बीकानेर / चिंगारी ने तांडव मचाया, पूरा गांव जुटा आग बुझाने में






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में दीपावली पर नुकसान की खबरें लगातार आ रही है। रायसर के लादूपुरा में रहने वाले सत्यनारायण और नरसीराम मेघवाल ने दीपावली पर अपना घर साफ करके सजाया संवारा था। दीपावली पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का प्रयास तो उन्होंने भी किया लेकिन पटाखों की चिंगारी ने ऐसा तांडव मचाया कि पूरा घर ही जलकर राख हो गया। आग की लपटे देखकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। किसी ने अपने घर से टैंकर लाकर पानी डाला तो किसी ने रेत डालकर बुझाने का प्रयास किया। इस बीच फायर ब्रिगेड को भी सूचना कर दी गई। फायर ब्रिगेड भी समय पर ही पहुंच गई। आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। सींथल में भी एक झोपड़ी पूरी तरह जलने की रिपोर्ट आ रही है।


