बीकानेर एसपी अचानक पहुंचे कफ्र्यूग्रस्त इलाके में , जाने क्या है मामला देखे वीडियों





बीकानेर। शहर में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन ने कफ्र्यू ग्रस्त इलाके में पैदल मार्च किया। पुलिस अधीक्षक ने शहर के चूनरागन चौक, बिन्नाणी चौक, लखौटिया चौक, तेलीवाड़ा, सर्रााफ बाजार, दाऊजी, कोतवाली थाना क्षेत्र में निकाला गया। सभी जगहों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस के कर्मचारी मुस्तैदी से डयूटी करते दिखे।
https://youtu.be/OpTElGDcYUA
प्रदीप मोहन शर्मा के साथ पैदल मार्च में सीओ सिटी सुभाष शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी नवनीत धारीवाल, नयाशहर थानाधिकारी गुरू भूपेन्द्र आदि पुलिस के जवानों द्वारा पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों को मास्क पहनकर रखने की सख्त हिदायत दी थी कि मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले। इस दौरान मदीना मस्जिद के पास क्षेत्र के लोगों ने तालियां व थालियां बजाकर स्वागत किया।
https://youtu.be/dtXUNMmki5s

